MADHUBANI:- लुट वारदात का खुलासा, एक गिरफ्तार

मधुबनी- 19 जनवरी। लदनियां थाना क्षेत्र के एनएच 227 पर धौरी पुल योगिया के पास शनिवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा फुलपरास से आ रहे चार चिकिया सवार संवेदक को हथियार का भय दिखाकर नकद सहित अन्य सामान उठने का घटना सामने आया है। लदनियां थाना पर रविवार को एसडीपीओ जयनगर विप्लव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ जयनगर के नेतृत्व में लदनियां एवं जयनगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घटना के दो घण्टे के अंदर कांड में उद्भेदन कर 24 सौ नकद एवं पांच मोबाइल सहित लूटी गई समान बरामदगी कर लिया। एसपी योगेन्द्र कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर के नेतृत्व में गठित टीम में लदनियां थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, अपर थानाध्यक्ष लदनियां कार्तिक भगत एवं सिपाही रवि कुमार के अलावा चोकीदार महेश पासवान,चंदन कुमार पासवान,सीताराम यादव शामिल थे। एसडीपीओ ने कहा कि आवेदक संवेदक पवन कुमार सिंह पिता लखपति सिंह जयनगर थाना अंतर्गत पड़वा गांव का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि आवेदन में धौरी पुल योगिया के समीप तीन के संख्या में अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर बैग में रखे मोबाइल पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर पहचान पत्र,आरसी एविस्स,बैंक क्रेडिट कार्ड एवं नकद पांच हजार रुपये लूटने की बात कहीं है। इस बाबत पुलिस मोबाइल टाबर लोकेशन के आधार पर जयनगर थाना अंतर्गत कमलाबाड़ी गोड़ियारी गांव के देव कुमार यादव के पुत्र 25 वर्षीय दीपक कुमार के घर छापेमारी कर लुटे गये मोबाइल,वोटर कार्ड, डीएल, आरसी, आधार कार्ड, 24 सौ नकद एवं घटना में प्रयुक्त बाईक और चार अन्य मोबाइल बरामद हुआ। इस बाबत लदनियां थाना में धारा 309 (4),317 (2) बीएनएस कांड संख्या-19/25 दर्ज किया गया है। एसडीपीओ ने कहा कि कांड में दर्ज अपराधियों के गिरफ्तारी में पुलिस गहन छापेमारी शुरू कर दी है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!