
MADHUBANI:- लुट की योजना बनाते पांच गिरफ्तार, हथियार बरामद
मधुबनी- 22 अगस्त। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दिया कि 21 अगस्त को फुलपरास थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि फुलपरास थानान्तर्गत खोपा से अंधराठाढ़ी जाने वाली सड़क में ईंट भट्टा के पश्चिम चोमुहानी के पास 6-7 अपराधकर्मी हथियार के साथ डकैती करने की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना पर फुलपरास थाना त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंच कर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर एक लोडेड देशी कट्टा,तीन जिंदा कारतुस, एक बाईक एवं चार मोबाईल बरामद हुआ। इस संदर्भ में फुलपरास थाना कांड संख्या-435/23 दर्ज किया गया। पुछताछ के क्रम में उक्त पांचों अपराधकर्मियों द्वारा 5 अगस्त को फुलपरास थानान्तर्गत मिथिला विद्यापीठ के आगे पुलिया के पास छिनतई में भी अपना-अपना संलिप्ता स्वीकार किया हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मी में घोघरडीहा थाना क्षेत्र के जहलीपट्टी गांव निवासी नवाब जान, अंधरामठ थाना क्षेत्र के दुधैला गांव निवासी प्रमोद कुमार एवं रामप्रवेश यादव उर्फ छोटू,फुलपरास थाना थाना क्षेत्र के सुदै गांव निवासी अमरनाथ भारती उर्फ गुडडु, सुपौल जिले के नदी थाना क्षेत्र के बेलही गांव निवासी मनीष कुमार भारती शामिल है।



