बिहार

MADHUBANI:- लदनियां में हथियार के नोक पर लाखों के जेबरात की लूट

मधुबनी- 08 जून। लदनियां मुख्य बाजार में मंगलवार की रात्रि अज्ञात अपराधियोंने हथियार के सर्राफा व्यवसायी गुंजेश चोधरी के आवासीय मकान वआभूषणालय में धमके किए। जहां व्यवसायी पति पत्नी को जख्मी को जख्मी करहथियार के नोक पर स्वर्णाभूषण लाखों जेबरात लूट लिया। पुलिस को मौकेपर पहुंचते देख अपराधियों ने बम विस्फोट करते भाग खड़े हुए। सर्राफा व्यवसायीगुंजेश चोधरी के मुताबिक अपने आवासीय मकान में ही लक्ष्मी आभूषणालय है।जिसे अन्य दिनों की तरह करीब सात बजे आभूषणालय बन्द कर दिया। घटना करीबआधी रात के बाद की है। सोये अवस्था में अचानक मकान के मुख्य द्वार पर ताला तोड़नेकी अबाज आई। हम ताला तोड़ने की आबाज सुनकर मुख्य द्वार पर आये तो देखा कीकुल्हाड़ी से ताला तोड़ रहा है। हम अपराधियों ने करीब 10-12 के संख्या मेंदेखकर अंदर चले गए। सभी हाफ पैंट और शर्ट पहने थे। जो करीब 25-30 उम्र केथे। क्रमशः एक एक कर गेट के ताला तोड़कर कमरा में घुस कर हमको लोहे का रड एवंकुल्हाड़ी से सिर और हाथ पर जानलेवा हमला कर दिया।  बाद में मेरी पत्नी पिंकी देवी से लॉकर औरआलमीरा का चाभी मांगने लगा। चाभी देने में देर होने पर उसे सिर पर लोहे के रडसे प्राणघातक हमला कर दिया। अपराधियों ने आभूषणालय के लॉकर खोलकरपांच भड़ी सोना, 4 चार किलोग्राम चांदी एवं पारिवारिक स्वर्णाभूषण 25भड़ी सहित अन्य सामान ले गया। उन्होंने कहा कि लोगों में दहशत फैलाने के लिएजोरदार बम बिस्फोट करने लगा। मेरे पुत्र द्वारा थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलतेही चंद मिनटों में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आने की भनक लगते हीअपराधियों ने  भाग खड़ा हुआ। घटना कीखबर सुनते ही सीओ लदनियां निशीथ नन्दन एवं थाना अध्यक्ष संतोष कुमारसिंह अपराधियों को पकड़ने के लिए भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इधरघटना के कुछ ही समय पर एसडीपीओ जयनगर विप्लव कुमार सदल बल पहुंचे। घटना केमुआयना के बाद थाना अध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया किअपराधियों द्वारा घटना प्रयुक्त लोहे रड मौके पर छूट गया। जो नेपाल निर्मित है। रडपर शिवालय जीरो माइल नेपाल लिखा है। जबकि बम बनाने में उपयोग किया गया अखबारटुकड़ा पर नेपाली भाषा में लिखा बरामद हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणपुलिस को प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

एसडीपीओ ने बताया है कि अपराधियों को चिन्हितकर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button