
MADHUBANI:- राष्ट्रीय लोक अदालत में 914 मामलों का निष्पादन, 2 करोड़ 82 लाख पर हुआ समझौता
मधुबनी- 09 मार्च। जिला व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में 914 मुकदमों का निष्पादन किया गया। पक्षकारों के बीच 2 करोड़ 82 लाख रुपए पर समझौता हुआ। कोर्ट में लंबित 287 मामलों का निपटारा हुआ। एसीजेएम अनूप सिंह की पीठ में सबसे अधिक 112 जबकि न्यायिक पदाधिकारी प्रतीक रंजन चौरसिया एवं अधिवक्ता रामशरण साह की सदस्यता वाली पीठ संख्या चार में 73 केस का डिस्पोजल हुआ। बैंक ऋण के 627 मामलों का निष्पादन किया गया। सबसे अधिक पंजाब नेशनल बैंक के 195 मामलों का निपटारा हुआ। सेंट्रल बैंक के 118, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के 100 एवं एसबीआई के 48 मामलों का निपटारा हुआ।
मामलों के निष्पादन के लिए अलग-अलग पांच बेंच का गठन किया गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज अनामिका टी, प्रधान न्यायाधीश आरके बच्चन एवं प्राधिकार के सचिव एसीजेएम तेज कुमार प्रसाद ने संयुक्त रूप से उद्घाटन कर लोक अदालत की शुरुआत की। मौके पर एसीजेएम अनूप सिंह,अंजनी कुमार गोंड,प्रतीक रंजन चौरसिया,मो.शोएब आदि मौजूद थे।



