
MADHUBANI:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर ईजरा पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन, मौके पर बोली मुखिया जाहिदा खातुन, कहा-पंचायत को विकसित बनाने की हो रही कोशिश
मधुबनी- 02 अक्टुबर। रहिका प्रखंड क्षेत्र के ईजरा पंचायत भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर मुखिया जाहिदा खातुन के अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए योजना ली गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुखिया जाहिदा खातुन ने कहा कि पंचायत में नयी वित्तीय वर्ष के योजना कार्य के लिए पंचायत में राशि उपलब्ध नही हुई। जिस कारण ससमय कार्य पूर्ण नही हो पाया रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायतों को जैसे ही राशि उपलब्ध होगी, उसके साथ ही नयी योजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत के आमजनों एवं पंचायत कर्मियों के सहयोग से विकसित कार्यो को ससमय पर कराने की पूरी कोशिश की जा रही है। मेरी कोशिश है कि पंचायत को विकसित पंचायत बनाया जाए। जिसको लेकर काम किया जा रहा है। वहीं कहा कि पंचायत में हरियाली के लिए मनरेगा योजना से वृक्षारोपण किया जा रहा है। सड़कों का निर्माण भी कराया जा रहा है, ताकि पंचायत में मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। पंचायत सचिव सोनू कुमार साह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं ग्राम पंचायत पर प्रकाश डाला।

मौके पर मनरेगा जेई रवि शंकर विकास,मनरेगा पीटीए आलोक लाल लाभ,पूर्व मुखिया मोफिजूर रहमान,उपमुखिया फखरुल इस्लाम,रोजगार सेवक बिनोद कुमार,आवास सहायक राम कुमार पासवान, किसान सलाहकार अजय कुमार,एहतेसामुल हक लड्डन,तौकीर अहमद,जमील अहमद,लक्ष्मी साफी,मो.परवेज,वार्ड सदस्य तनवीर आलम,शिव कुमार,मो. अब्दुल्लाह,अमजद हुसैन,मो.जुनैद,मो. सूलेमान,मो. शब्बीर,मो. जाहिद,मो. हिरा,दिलीप पासवान,विजप साफी, राज कुमार महतो,गंगा महतो सहित पंचायत के अन्य कई लोग मौजूद थे।



