
MADHUBANI:- राशन कार्ड के लिए हरलाखी प्रखंड मुख्यालय पर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन
मधुबनी- 12 दिसंबर। हरलाखी प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय उमगांव में स्थानीय लाभुक पिछले कई महीनों से राशन कार्ड बनवाने को लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अब तक उन लोगों का राशन कार्ड नहीं बन सका है। सोमवार को बेता परसा,कमलावरपट्टी समेत विभिन्न गांव के महिलाओ व पुरुष ने प्रखंड कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर प्रखंड प्रशासन के विरूद्ध आक्रोश व्यक्त किया।
राशन कार्ड बनवाने आए सकुती देवी, विनीता देवी, सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया राज्य सरकार द्वारा नया राशन कार्ड बनवाए जाने को लेकर पात्र लाभुक से प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया था।
निर्देश के आलोक में पंचायत के सैकड़ों लोग न्यायालय से निर्गत शपथ पत्र एवं अन्य आवश्यक कागजात के साथ आरटीपीएस काउंटर पर पूरे दिन भूखे प्यासे लाइन में खड़े होकर आवेदन पत्र जमा किया था। लेकिन अभी तक राशन कार्ड नही बना है।
महिलाओ ने बताया राशन कार्ड बनाने को लेकर उक्त सभी लोग पिछले कई महीनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक राशन कार्ड नहीं बन सका है। इस बाबत बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बतया पंचायत सचिव को आदेश दे दिया गया है। मामले का जल्द निष्पादन किया जायेगा।



