MADHUBANI:- रामपट्टी बस स्टैंड निर्माण कार्य में लाऐं तेजीः डीएम

मधुबनी- 03 सितंबर। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने अपने बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में रामपट्टी स्थित बस स्टैंड निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित बुडको के कार्यपालक अभियंता एवं कार्यकारी एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और इसे निर्धारित अवधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर अविलंब उन्हें सूचित किया जाए, ताकि कार्य निर्बाध रूप से जारी रह सके। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बिहार ने प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस अड्डा निर्माण की घोषणा की थी। उसी आलोक में रामपट्टी स्थित मत्स्य विभाग की 10 एकड़ भूमि पर आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। संबंधित विभाग से सहमति पत्र जुलाई माह में ही प्राप्त हो चुका है। वर्तमान में शहर का बस अड्डा गंगासागर चोक स्थित है, जो अत्यधिक भीड़भाड़ और संकीर्ण सड़कों के कारण जाम,पार्किंग और प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बनता है। रामपट्टी में नया बस स्टैंड शहर से लगभग पांच किमी दूर बन रहा है। इसके निर्माण से मधुबनी शहर को जाम और प्रदूषण की समस्या से काफी राहत मिलेगी तथा यह शहर के विस्तारीकरण एवं समुचित यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मौके पर डीपीआरओ परिमल कुमार,कार्यपालक अभियंता बुडको,कार्यकारी एजेंसी सहित कई अधिकारी आदि उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!