
MADHUBANI:- रहिका थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में पिकअप से शराब जब्त
मधुबनी- 23 जनवरी। जिला मुख्यालय से सटे रहिका थाना पुलिस को बुधवार देर शाम गुप्त सुचना मिली कि जयनगर के ओर से दरभंगा के तरफ एक 407 मिनी ट्रक शराब की बड़ी खेप जा रही है। सुचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु रात्री गष्ती वाहन को रहिका थानाध्यक्ष के द्वारा पखरौनी चोक पर लगा दिया गया और उक्त शराब से लदे वाहन का इंतजार करने लगे। परंतू इस बात की जानकारी शराब कारोबारी के लाइनर को लग गया, तो शराब से लदे वाहन को कही रोक दिया। परंतू पुलिस बल के द्वारा थाना क्षेत्र के कपिलेश्वर स्थान में देर रात तक उक्त वाहन का इंतजार करने लगे। पुलिस बल और उधर पखरौनी चोक पर लगे गष्ती वाहन के द्वारा शराब लदे वाहन 407 पिकअप का इंतजार करने लगे। लेकिन कुछ देर बाद पुलिस की गाड़ी देखते ही वाहन चालक तेज गति से वाहन को भागते हुए दरभंगा की ओर जाने लगा। वहीं पीछा कर रहे पुलिस बल के द्वारा कपिलेश्वर में चेकिंग अभियान चला रहे पुलिस बल को सुचना दिया। दरभंगा-जयनगर मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ से पुलिस बल को देखते ही शराब लदे वाहन को काकरौल लाइन होटल के पास शराब कारोबारी वाहन छोड़कर अँधेरे का फायदा उठा कर भाग गया। पुलिस बल के द्वारा शराब लदे पिकअप वाहन को जब्त कर थाना परिसर ला गया। वहीं जब्त पिकअप से 31 बोरा से कुल देशी नेपाली शराब 4650 बोतल जिसकी कुल मात्रा 1395 लीटर बरामद किया गया। जब्त पिकअप गाड़ी मालिक व चालक साथ कारोबार में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध उत्पाद मध निषेध अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की। उक्त जानकारी रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने दी। मौके पर अपर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह,एसआई देवकुमार शर्मा,चोकीदार ललित पासवान,किशोर पासवान,नित्यानंद पासवान के साथ अन्य पुलिस बल तैनात थे।



