
MADHUBANI:- यूवक की हत्या, जांच में जूटी पुलिस
मधुबनी- 07 अप्रैल। मिथिला हाट घूमने के बहाने दो युवक ने दोस्त को बुलाकर हत्या करने का मामला प्रकाष में आया है। उक्त मामला बाबूबरही थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव का है। जहां गांव से दक्षिण आम की बगीचे में एक व्यक्ति बांस काटने के लिए गये थे, बांस काटने के क्रम में सड़ी हुई वस्तु की बदबू आई। जब उन्होंने चारो तरफ देखा, तो पुआल से ढ़का हुआ एक शव दिखाई दिया। यह बात गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आम की बगीचा में शव मिलने की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी। थानाध्यक्ष चंद्रमणि दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के चतरा गौवरौड़ा गांव निवासी मोतीलाल साफी का 28 वर्षीय पुत्र राजू साफी के रूप में हुई है। इधर सदर एसडीपीओ टू मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चतरा गौवरौड़ा गांव निवासी मोतीलाल साफी ने अपने पुत्र की गुम हो जाने की आवेदन 05 अप्रैल को खजौली थाना में दिया था। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते ही गुमशुदा युवक की मोबाइल लोकेशन खंगालने लगे। सीडीआर में युवक का अंतिम मोबाइल लोकेशन अंधराठाढ़ी व बाबूबरही थाना के सिमा के पास मरुकिया गाँव का मिला, फिर मोबाइल बंद हो गया। मृतक के रिश्तेदार ऊक्त गाँव में है। चार दिनों के बाद ऊक्त युवक का शव सड़े गले हालात में बाबूबरही थाना क्षेत्र से बरामद हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक 04 अप्रैल को अपने पड़ोसी दीपेंद्र कुमार एवं जयनगर थाना क्षेत्र के दुललिपट्टी बेरा गांव निवासी कृष्ण कुमार के साथ झंझारपुर स्थित मिथिला हाट घूमने के लिए गया था, उसी दिन से युवक गुम था। उक्त मामले में खजौली पुलिस एक युवक को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक को छोटे-छोटे दो बेटियां हैं। इधर दबे मुंह लोगों में चर्चा है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है। हालांकि प्रशासनिक रूप से हत्या करने की स्पष्ट कारण नहीं बताया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के बड़े भाई की भी 10 वर्ष पूर्व हत्या कर दिया गया था।