MADHUBANI:- युवक के अपहरण की आशंका, प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी- 06 मार्च। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के शिवनगर-रामपुर निवासी वशिष्ठ नाथ झा ने अपने इकलौते पुत्र के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वादी ने बताया है कि वे लोग सपरिवार कानपुर में रहते है। उनके पौत्र का उपनयन संस्कार होना था। जिसको लेकर उनका पुत्र सुमन कुमार झा गांव आये। गांव 12 फरवरी को पहुँचे और घर का रंग-रोगन व मरम्मती कराने लगे। इसी बीच 28 फरवरी को कार्य की प्रगति की जानकारी लेने केलिए पुत्र को फोन किया तो बोले की आज मजदूर नहीं आया है। उसी की व्यवस्था करने केलिए निकले है। वादी ने बताया कि उसके बाद उनके पुत्र का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। इस संबंध में बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही युवक को बरामद कर लिया जाएगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!