
MADHUBANI:- मोहर्रम को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक, मौके पर बोले थानाध्यक्ष सत्येंद्र, कहा- मोहर्रम जुलूस में असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
मधुबनी- 10 जुलाई। नगर थाना परिसर में आगामी होने वाली मोहर्रम पर्व को लेकर शहर के सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के साथ थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बैठक किया। बैठक में बोलते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि जुलूस अखाड़ों के जिम्मेदारों को कहा गया कि मोहर्रम के दिन शांतिपूर्वक शहर में जुलूस निकालें। जुलूस के साथ पुलिस पदाधिकारी रहेंगे, ताकि किसी तरह का असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी न करें। नगर थाना के पुलिस आपकी सुरक्षा को लेकर शहर के हर चोक-चोराहा पर तैनात रहेंगे। उन्होंने अखाड़ा के सदयों से अपील करते हुए कहा कि जुलूस में शामिल होने वाले लोग शराब का सेवन बिलकुल न करें। साथ ही हथियार लेकर नही आए। अगर इस प्रकार का कारनामा करते दिखते है, तो चिन्हित कर कार्रवाई की जाऐगी। मौके पर मेयर अरूण राय,वार्ड पार्षद मनीष सिंह,जमील अंसारी,षाहजहां अंसारी,राजेन्द्र प्रसाद सहित नगर के कई गणमान्य लोग लोग मौजूद थे।



