
MADHUBANI में के.के पाठक ने की ताबरतोड़ कार्रवाई, BPM के सेवा समाप्ति का निर्देश, दो एचएम सहित 4 शिक्षकों के वेतन पर रोक, निरीक्षण के क्रममें बोले पाठक, कहा- नियोजित शिक्षक डर को त्याग कर सक्षमता परीक्षा का आवेदन भरें
मधुबनी- 09 फरवरी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक ने जिले के घोघरडीहा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पहूंचकर बारीकी से महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। अपर मुख्य सचिव के आगमन की सूचना से जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक सतर्क और ससमय पर विद्यालय में उपलब्ध रहे। तथा अपने-अपने विधालयों को साफ सफाई में रखा। वहीं अपर मुख्य सचिव ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर निर्देष देते हुए उन्होने कहा कि स्कुल मैदान में अनावश्यक निर्माण नहीं करें। स्कुल मैदान को बच्चों के खेल के लिए रहने दें, और इसे विकसित करें।

मौके अपर मुख्य सचिव श्री पाठक ने कहा कि नियोजित शिक्षक डर को त्याग कर निर्भिक होकर सक्षमता परीक्षा के लिए अपना आवेदन भरें। किसी तरह का संशय नहीं रखें। उन्होने कहा कि सक्षमता परीक्षा में सफल होने वाले 80 फीसदी शिक्षकों की पदस्थापना अपने ही जिले में होगी। कम अंक पाने वाले या विषय की रिक्ति नहीं होने की स्थिति में ही दूसरे जिले में पदस्थापना होगी। उसके बाद रहिका प्रखंड क्षेत्र के जगतपुर पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय टुन्नी मिश्र टोल पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में श्री पाठक ने स्कुल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्कूल के शैक्षणिक गतिविधि एवं विभिन्न योजनाओं के सुविधा एवं संचालन की जानकारी ली। उन्होंने ने जेई से विद्यालय के पुराने जर्जर भवन को तोड़कर नये भवन निर्माण के तकनीकी पहुलुओं का विशेष निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल निर्माण के ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने की नसीहत दी। विद्यालय के शौचालय एवं समरसेबुल मोटर पम्प लगाने का निर्देश दिया। साथ ही मध्यान भोजन में अंडे एवं फल छात्रों को उपलब्ध कराने की जानकारी ली। स्कूल में खेल मैदान एवं प्रधानाध्यापक कक्ष बनाने का निर्देश दिया। विद्यालय में उपस्कर एवं शौचालय में फ्लस लगाने का निर्देश दिया। शौचालय के गेट स्वयं अपर सचिव ने खोले, तो गेट से लगे पत्थर व कंक्रीट गिर गये। विद्यालय के चहरदिवारी से घेराबंदी करने और सड़क नही होने की जानकारी का संज्ञान लिया। शौचालय के आधुनिक डिजाइन से मजबूत बनाने का निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव के जिलें में रहने के कारण विद्यालयों के शिक्षकों में शुक्रवार को पुरे दिन हरकंप मचा रहा।
बेनीपट्टी में बीपीएम के सेवा समाप्ति का निर्देश, दो एचएम सहित चार शिक्षकों के वेतन पर रोक—
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शुक्रवार को बेनीपट्टी प्रखंड के कई सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो एचएम समेत चार शिक्षकों के वेतन स्थगित करने और बीपीएम की सेवा समाप्ति करने का निर्देश डीईओ को दिया। के के पाठक जिले में स्कूल का निरीक्षण कर सीधे अरेर के बेसिक स्कूल पहुँचे। के के पाठक के स्कूल पहुँचते ही शिक्षकों के हाथ-पांव फूल गए। अपर मुख्य सचिव ने शिक्षकों की उपस्थिति देखी,जहां दो शिक्षक अनुपस्थित थे। एसीएस पाठक ने तुरंत डीईओ को दोनों शिक्षकों का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। इस दौरान के के पाठक ने स्कूल का भवन,शौचालय,एमडीएम व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसी स्कूल परिसर में संचालित एनपीएस का भी जायजा लिया। जायजा के क्रम में श्री पाठक ने दोनों स्कूल के एचएम का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। श्री पाठक ने फिर आने की बात कहकर अरेर के लक्ष्मीपुर स्थित उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल पहुँच गए। जहां स्मार्ट क्लास में शिक्षण गतिविधियों का जायजा लिया। स्कूल में योजनाओं की पड़ताल कर सभी बिंदुओं पर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बीपीएम अनुराग कुमार का एक सप्ताह का वेतन काटने का निर्देश दिए, फिर जानकारी लेने के दौरान ही वे असंतुष्ट नजर आए और डीईओ को पंद्रह दिनों का वेतन बीपीएम का काटने का निर्देश दिया। इसी क्रम में रसोईया से जानकारी लेने के दौरान बीपीएम ने कुछ कहने के लिए अपर मुख्य सचिव को टोका, तो के के पाठक ने बीपीएम के सेवा समाप्ति करने का निर्देश डीईओ को दिया। उधर,एसीएस पाठक ने बेनीपट्टी के ही सरिसब मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया। जहां के व्यवस्थाओं से वे काफी संतुष्ट नजर आए और एचएम को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



