
MADHUBANI:- मारपीट मामले में दो गिरफ्तार
मधुबनी- 08 अप्रैल। नगर थाना की पुलिस ने मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के कोतवाली चोक निवासी सुरेश महतो का पुत्र विजय महतो,अजय महतो के रूप में हुआ है। मालूम हो की नगर थाना क्षेत्र लक्ष्मीसागर वार्ड संख्या-45 निवासी मो. सद्दाम ने मारपीट को लेकर नगर थाना में आवेदन दिया था। उन्होने आवेदन में उल्लेख किया था कि विगत 06 अप्रैल संध्या 07 बजे नर्षिंग होम से कार्य कर अपने घर जा रहे थे, इसी क्रममंे अंजान नंबर से फोन आया। तथा फोन पर कहा गया कि आप से मिलना है, विशेष काम है। मैंने उनकी बाते सुनकर मिलने चला गया। परंतु दो नामजद आरोपी 15 से 20 की संख्या में लाठी,लोहे का रॉड एवं धारदार हथियार से लैस होकर बिना कुछ कहे ही मुझपर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा मुझे घायल अवस्था में सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। लोहे के रॉड से हमला किए जाने से मेरा दाया हाथ टूट गया। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नामजद दो आरोपी गिरफ्तार किए गए है। दोनों के ऊपर कारवाई किया जा रहा है।



