
बिहार
MADHUBANI:- महिला कॉलेज की प्रोफेसर से छीनतई
मधुबनी- 03 अगस्त। नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पास से दिनदहाड़े दो बाइक सवार झपट्टा मार गिरोह बदमाश ने महिला कॉलेज की प्रोफेसर अर्चना कुमारी के गले से सोना का चैन छीनकर फरार हो गया। जहां इस प्रकार की घटना होने से अफरा तफरी का माहौल कुछ देर के लिए बना रहा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और अपराधियों को पकड़ने में जुट गयी। महिला कॉलेज के आस पास सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी को पहचान खंगाल रही है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।