मधुबनी- 23 जुलाई। भारत-नेपाल सीमा के पास एसएसबी चेकपोस्ट पर चार व्यक्ति चेकपोस्ट की सड़क से ना होकर बगल की कच्ची रास्ता से आने का प्रयास कर रहे थे। इसी क्रम में एसएसबी दो जवान वहां थे। जब उन्होनें रोका तो उपद्रवियों ने एसएसबी जवान के साथ मारपीट करने लगे। जहां एसएसबी जवान ने आत्मरक्षा में एक राउंड हवाई फायरिंग किया। फायरिंग में एक आम व्यक्ति गंभीर तौर पर जख्मी हो गये। वहीं उपद्रवियों से झड़प में एसएसबी के दो जवान जख्मी हो गये।
जख्मी उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया है। एसएसबी की गोली से जख्मी आम व्यक्ति के बाद स्थानीय व्यवसायों ने महिनाथपुर बाजार बंद कर दिया है। वहीं स्थिति समान्य है और विधि व्यस्था की कोई समस्या नहीं है।
सीसीटीवी से सभी उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है। वहीं बासोपट्टी थाना पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की है। ईधर सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर एसएसबी के अधिकारी, एसडीएम, एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी पहुच चुके हैं। मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज़ की जा रहीं हैं।
