
MADHUBANI:- मलंगिया में यूवा राजद का जनसंवाद कार्यक्रम, मौके पर बोले युवा राजद प्रदेश महासिच आसिफ अहमद, कहा- CM नीतीश-डिप्टी CM तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में रोजगार का वादा हो रहा पुरा
मधुबनी- 10 दिबंबर। रहिका प्रखंड क्षेत्र के मलंगिया गांव में यूवा राजद प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ने रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पहुंचे। जहां इनका राजद नेता रविंद्र कुमार सिंह ने पाग दोपटा पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए आसिफ अहमद ने कहा कि बिहार में राजद ही एक ऐसी पार्टी है, जो हर धर्म और हर जाति को साथ लेकर चलती है। उन्होने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि राजद से जोड़कर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का हाथ मजबुत करें। श्री अहमद ने कहा कि तेजस्वी यादव जो बोलते हैं, वह कर देखाते हैं। उन्होने बिहार के षिक्षित युवाओं से रोजगार का वादा किया था, उसे पुराने करने का अभियान शुरू कर दिया है। बिहार में महागठबंधन सरकार के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर षिक्षक बहाली हुई है और षिक्षकों की बहाली के लिए लगातार परीक्षा का दौर भी चल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अन्य विभागों में भी बहाली हुई। तथा अन्य विभागों में खाली पदों पर भी जल्द बहाली का दौर शुरू होने वाला है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर विष्वास बनाकर रखिये। तथा आने वाले लोकसभा चूनाव में महागठबंधन के साथ आये और बिहार के विकास के साथ-साथ विकसित देश बनाये। मौके राम भरोस राम,रुदल यादव,दिलीप कुमार पासवान,प्रवीण कुमार सिंह,रविंद्र कुमार सिंह,विनय कुमार सिंह,राम पुकार सिंह,राम पुकार रंगीला,राम लखन पासवान,फुलेश्वर सहनी,महंजी सिंह आदि लोग मौजूद थे।