
MADHUBANI:- मलंगिया में बाईक आटो में टक्कर, बाईक सवार दो गंभीर
मधुबनी- 17 दिसंबर। रहिका थाना क्षेत्र के मधुबनी-रैयाम मुख्य सड़क पर मलंगिया गांव के पास ऑटो और बाइक की आमने सामने टक्कर बाईक सवार दो यूवक गभीर जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बाईक आटो टक्कर के बाद ऑटो गड्डे में जा गिरी। हादसा में बाइक सवार दो व्यक्ति एवं ऑटो चालक और खलासी जख्मी हो गए। बाइक सवार जख्मी को इलाज कराने को लेकर सूगौना निवासी मो. कल्लू के द्वारा क्रिब्स अस्पताल लाया गया।

बाइक सवार युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के राम चैक निवासी मो. नसरुल्लाह एवं मो. फैयाज के रूप में हुई। वहीं ऑटो चालक और खलासी की पहचान नहीं हो सका। घटना को देख स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक वीडियो बना रहा था, जो अपना नियंत्रण खो कर सामने से आ रही ऑटो में ठोकर मार दिया। घटना के बाद जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से उठाया गया और अस्पताल भेजवाया। वहीं लोगों बताया कि ऑटो चालक शराब के नषे में पाया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना रहिका थाना को दिया गया। सूचना पाते ही रहिका थाना पुलिस गाड़ी जब्त कर थाना ले गयी।



