
MADHUBANI:- मधेपुर के दर्जनों गांव में फैला बाढ़ का पानी, कोसी क्षेत्र के शिक्षकों के लिए नाव बना सहारा
मधुबनी- 12 जुलाई। जिले के मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में कोसी नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है। जबकि भूतही बलान नदी पिछले दो दिनों से लगातार उफान पर है। भूतही बलान नदी के जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव में पानी फैल गया है। वहीं पचास हजार की आबादी बाढ़ से घिर गई है। भुतही बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से दर्जनों गांव का सड़क सम्पर्क मार्ग पुरी तरह से भंग हो गया है। कोसी दियारा इलाके के मुख्य लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क द्वालख पंचायत के जानकीनगर घाट पर पानी पुरी तरह से फैल गया है लगभग दस फुट पानी उंचा बह रहा है। इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन के लिए सिर्फ नाव का ही सहारा लेना पड़ रहा है। शिक्षक रानी देवी,मोहम्मद अब्बास एवं मोहम्मद लूकमान ने बताया कि जान जोखिम में डालकर पठन पाठन कराने किसी तरह स्कूल पहुंचते हैं। इस दौरान हमेशा जान माल का खतना बना रहता है। उधर जयनगर से गुजरने वाली कमला बलान नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। पानी चेतावनी के निशान से उपर बह रहा है। वहीं मधवापूर में पीरोखर के पास के पानी आ जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, लोग नाव से सड़क पा कर रहे हैं।



