मधुबनी- 25 सितंबर। मधवापुर अंचल क्षेत्र में डूबने का सिलसिला चल रहा है। सोमवार को जहां सौबोराली और त्रिमुहान में डूबने की खबरे सामने आई। वहीं मंगलवार को एक बच्चे की डूबने से मौत साहरघाट में हो गयी। मृत बच्चे की पहचान छपरा जिले के दावतपुर थाना के सादपुर गांव के अनिल राम के आठ वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है।

दरअसल, मृत बच्चे की मां रिंकी देवी ऑर्केस्ट्रा में काम करती है और साहरघाट में किराए के मकान में रहती है। आपको बता दे कि साहरघाट में दर्जनों आर्केस्टा संचालन करने वाले लोग डेरा जमाए हुए है।
बताया जा रहा है कि मृत बच्चा अपने दोस्तों के साथ शाम के पांच बजे नदी किनारे खेलेने गया था। जहां संभावना है कि खेलने के क्रम में ही बच्चा नदी में डूब गया। डूबने की खबर सामने आते ही ग्रामीण और परिजन थाना को सूचना देकर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी का काम रोकना पड़ गया।
उधर, बुधवार को सीओ मधवापुर के निर्देश पर आपदा मित्र संजय यादव अपने पांच सहयोगियों के साथ शव की तलाश शुरू की। जो दो किमी दूर भौगाछी के समीप शव मिलने के साथ ही खत्म हुई।
शव मिलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और उधर, परिजनों के चीत्कार से लोगों का दिल दहल उठा। शव को बाहर निकाल कर इसकी सूचना साहरघाट पुलिस को दिया गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। उधर, बच्चे की मौत जहां लोग शोकाकुल है, वही अभिभावकों की लापरवाही की भी चर्चा खूब होने लगी है।
