
MADHUBANI:- मजदुरी का पैसा मांगने पर गुलाब की हत्या का आरोप, मामला नगर थाना के बलुआ मोहल्ले का, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
मधुबनी- 14 दिसंबर। नगर थाना क्षेत्र के बलुआ में काम कर रहे मजदूर को मजदूरी का पैसा मांगने पर मकान मालिक द्वारा हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पंडौल थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी मो. गुलाब सूड़ी स्कूल के निकट बलुआ मोहल्ले में मो. जहांगीर के निर्माण हो रहे घर में काम कर रहा था। मृतक के परिजन का आरोप है कि मो. जहांगीर के यहां चार दिन से काम कर रहा था। जहां इनका पैसा बाकी था। पैसे मांगने गए थे कि इसी क्रममें दोनों के बीच हाथापाई हो गयी। जहां मो. जहांगीर ने ईट से सर पर वार कर दिया। जिसमें गुलाब गंभीर तौर पर जख्मी हो गया। जिस इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। परंतू चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन के द्वारा जहांगीर के खिलाफ एफआईआर के लिए नगर थाना में आवेदन दिया गया। इस संबंध में एसपी सुशील कुमार ने बताया कि मामला पैसे के लेन देन का है। नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुआ है। तथा पुलिस जांच में जूट गयी है।



