
MADHUBANI:- मकसूदा में अली अशरफ फातमी के समर्थन में तेजस्वी ने की चूनावी सभा, कहा- 17 महीने में पांच लाख लोगों को रोजगार दिया
मधुबनी- 14 मई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 17 महीने में बिहार में हमारी सरकार थी, तो पांच लाख लोगों को रोजगार दिया गया। वे मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन के समर्थित राजद उम्मीदवार मो. अली अशरफ फातमी के समर्थन में पंडौल प्रखंड क्षेत्र के मकसूदा स्थित खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश, महंगाई और आर्थिक संकट से गुजर रहा है, हमारी सरकार बनी, तो पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर देने का काम करेंगे। दस साल से मोदी पीएम है, आपका जिला और गांव के लिए मोदी ने क्या किया है, किसी को रोजगार नहीं मिला। तेजस्वी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं। लेकिन देश का विकास और नौकरी एवं रोजगार की बात होनी चाहिए। असल मुद्दा देश में गरीबी, पढ़ाई,रोजगार,पलायन,सिंचाई और स्वास्थ्य का है, जो मेरे लिए सर्वोपरि है।

वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव बहुत खास है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की लिखी संविधान की विरासत को बचाना है। उन्होने कहा कि सत्ता में बैठे लोग संविधान को बदलना चाहते हैं। मौके पर राज्यसभा सदस्य डॉ. फैयाज अहमद,विधायक समीर कुमार महासेठ,मधुबनी के डिप्टी मेयर मो. अमानुल्लाह खान,शादाब आजम सहित अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया।



