
बिहार
MADHUBANI:- भूमि विवाद मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार
मधुबनी-17 जनवरी। लालमनिया ओपी पुलिस ने रविवार को दो पक्षो के बीच हुए मारपीट मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया है।
उक्त जानकारी ओपी थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि ओपी क्षेत्र के मलिन बेल्हा गांव में दो पक्षो के बीच जबरदस्त मारपीट हुई। जिसमे चोकीदार राम लगन पासवान द्वारा दिये गए बयान पर मारपीट की घटना में लौकहा क्षेत्र अरनामा के रहने वाले राजीव यादव,ज्योति यादव,रामविनय याद,अजय यादव व दुसरे पक्ष से लालमनिया ओपी क्षेत्र मलिन बेल्हा के रहने वाले जिबछ यादव,भुवनेश्वर यादव,कपिलेश्वर यादव आदि शामिल है। लालमनिया ओपी क्षेत्र मलिन बेल्हा गांव में जमकर मारपीट कर रहे थे। सातों आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।



