
MADHUBANI:- भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद, चालक गिरफ्तार
मधुबनी- 31 जुलाई। लौकहा थाना क्षेत्र में 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लौकहा ई समवाय कंपनी ने एनएच 227 मध्य विधालय के सामने थाना से पश्चिम में एसएसबी द्वारा एक नाका ड्यूटी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की। लौकहा एसएसबी के सहायक कमांडेंट गुरदीप सिंह ने बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर पता चला की खुटौना से आटो के द्वारा लौकहा, दुबरबोना तथा घोरमोहना गांव में नशीली दवाइयों की तस्करी हो रही है। इसके उपरांत गुरदीप सिंह सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और नाका ड्यूटी के दौरान वाहनों की सघन चेकिंग करने का अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक तेज गति से आ रहे आटो में कुछ सामान के कार्टून को देखकर रोकने पर भगाने का प्रयास कर रहे आटो को रोका गया। आटो की तलाशी लेने पर पांच सील बंद कार्टून रखे थे सभी कार्टूनों को खोलने पर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां पाई गई। टीम द्वारा पांचो कार्टून के अंदर से कुल 500 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप (नशीली दवाइयां) मिली। पूछताछ करने पर आटो चालक द्वारा बताया गया कि यह नशीली दवाइयां थाना क्षेत्र के दिलीप कुमार साह के पुत्र पंकज कुमार साह का है। आटो चालक उपेन्द्र गुप्ता का पुत्र श्रवण गुप्ता जो लौकहा निवासी है। प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार आटो चालक व आटो को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु लौकहा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।



