
MADHUBANI:- भारी बारिश से शहर हुआ अस्त व्यस्त, नगर निगम के व्यवस्था की खुली पोल
मधुबनी- 28 अप्रैल। जिला में बीते रविवार की रात तेज हवा के साथ जोरदार बारिश से जिला मुख्यालय के मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर भारी जल जमाव हो गया है। पानी के बहाव के स्रोत कैनाल व नाला के जाम रहने से कई मोहल्ले के लोगों का चलना दूभर हो गया है। आलम यह है कि सड़कों पर घुटने भर पानी व कीचड़ का अंबार लगा है। नगर निगम द्वारा नाला व केनालों के सफाई के दावे की हवा हवाई हो गये हैं। शहर की कई मुख्य सड़कों पर पानी के ठहराव के कारण उन सड़कों पर हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। नगर निगम क्षेत्र के आदर्श नगर, विनोदानंद कॉलोनी, गौशाला मोहल्ला, नोनिया टोली, हनुमान बाग, मंगरौनी, धोबिया टोली, भौआरा, प्रोफेसर कॉलोनी, प्रगति नगर सहित दर्जन पर मोहल्ले में जल जमाव से इन मोहल्ले में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रहा है। खासकर शहर के बीएन झा कॉलोनी में जल जमाव से स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रहा है। कई बच्चे घुटनों भर पानी मे स्कूल जाते दिखे। बच्चे डरे सहमे लग रहे थे।कई बच्चे जल जमाव के कारण स्कूल नहीं जा पाए। बीएन झा कॉलोनी के निवासी सेवानिवृत्त बैंककर्मी सुनील चंद्र मिश्रा ने बताया कि बिन मौसम बरसात में कॉलोनी के सड़कों पर एवं घरों में जल जमाव से अभी लोग परेशान हैं तो आने वाले बरसात की कल्पना से डर लगने लगा है। प्रो. शैलेन्द्र कुमार झा कक्कू ने कहा कि नगर निगम द्वारा राज केनाल की सफाई नहीं कराए जाने के कारण कॉलोनी में भारी जलजमाव हो जाता है। नगर निगम यदि राज केनाल के गाद की निकासी नहीं करवाता है तो आने वाले बरसात में आधे शहर के घरों में पानी जमा हो जाएगा। गौशाला मोहल्ला के , मनोज कुमार झा ने कहा कि गौशाला मोहल्ला के चारों ओर जल जमाव व कीचड़ से मोहल्ला के निवासी का जीना मुश्किल हो गया है। मोहल्ला से जल निकासी के स्रोत को ही बंद कर दिया गया है। गांधी चौक से सूड़ी स्कूल जाने वाली मुख्य सड़क पर भारी जल जमाव लगा हुआ है। पुराने बस स्टैंड से सुमंता होटल तक जाने वाली सड़क पर घुटने भर पानी का जमावड़ा लगा है। पूर्व वार्ड पार्षद सुरेंद्र मंडल ने कहा कि शहर की आधी आबादी का पानी राज केनाल होकर रेलवे स्टेशन के परिसर होकर निकलता है। उस नाला में प्रतिदिन कचरा फेंका जाता है। नगर निगम के अधिकारियों को बार-बार लिखित आवेदन देकर नाला की सफाई के लिए मैन्युअल लेबर से सफाई कराने का अनुरोध किया गया है। राज केनाल को स्टेशन के नजदीक जेसीबी से सफाई नहीं किया जा सकता है। पर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा मैन्युअल लेबर उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण नाला की सफाई नहीं हो पा रहा है। इस कारण बीएन झा कॉलोनी, गौशाला मोहल्ला, बाबू साहब चौक की ओर जाने वाली पानी का बहाव बंद है। जब तक मैन्युअल लेबर निगम द्वारा प्रतिदिन कैनाल की सफाई के लिए नहीं दिया जाता, इस समस्या से निजात नहीं पाया जा सकता। इसी प्रकार शहर के धोबी टोला, पुराने बस स्टैंड से सूड़ी स्कूल जाने वाली सड़क, प्रगति नगर,स्टेडियम रोड महिला कॉलेज रॉड में जल जमाव से वहाँ के निवासी व दुकानदारों को भारी फजीहत का सामना करना पर रहा है।
क्या कहते हैं नगर आयुक्त—
नगर निगम के आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि शहर के केनाल एवं नालों की सफाई का कार्य शुरू हो गया है। किंग्स केनाल की सफाई शुरू हो गया है इसके बाद राज केनाल की सफाई होगी. तीनो केनाल का अभी से जून माह तक सफाई के लिए रोस्टर तैयार है। अन्य छोटे एवं बड़े नाले की सफाई का भी रोस्टर बना दिया गया है। जहां मैन्युअल लेबर से सफाई कराई जा रही है. शीघ्र ही शहर से जल जमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
रिपोर्ट-कार्तिक कुमार