MADHUBANI:- बैरियर से टकराई बाईक, दो युवक की मौत

मधुबनी- 18 जुलाई। हरलाखी-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग के तिसियाही पुल के बैरियर से टकराने से दो बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। वहीं, एक बाइक सवार की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना के अंधरी गांव के लक्षमण दास के पुत्र 38 वर्षीय संतोष दास एवं अरेर थाना के बरही गांव निवासी टुनटुन दास के रुप में हुई है। जबकि, जख्मी की पहचान मृतक संतोष का रिश्तेदार अशोक दास के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक संतोष दास के पिपरौन गांव के रिश्तेदार बुधवार को उच्चैठ मंदिर में छाग की बलि प्रदान किये थे। मृतक अपने भाइयों और रिश्तेदारों के साथ दो बाइक पर छह आदमी सवार होकर प्रसाद ग्रहण करने के लिए पिपरौन गया था। पिपरौन से वापस आने के दौरान एक बाइक पर सवार लोग बौरहर चैक पर अन्य रिश्तेदार को प्रसाद देने के लिए रुक गए। वहीं, मृतक का बाइक आगे ही बढ़ता गया। उधर, तिसियाही पुल के क्षतिग्रस्त होने पर पथ निर्माण विभाग के द्वारा गलत ढंग से बैरियर लगा देने और अंधेरे में बैरियर नहीं दिखने के कारण संतोष दास की बाइक बड़ी तेजी में बैरियर से टकरा गई। जिससे संतोष और टुनटुन की मौत मौके पर ही हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की, संतोष का सिर आधा हिस्सा में अलग हो गया था। वहीं, टुनटुन के सिर में भी भयंकर चोट थी। उधर, सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही खिरहर एसएचओ सुप्रिया कुमारी और बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर एम्बुलेंस लेकर पहुँची और जख्मी को आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार कर मधुबनी रेफर कर दिया गया। उधर,दुर्घटना से आक्रोशित लोगों और मृतक के परिजनों ने पथ निर्माण विभाग और अन्य अधिकारियों के प्रति जमकर भड़ास निकाली। उधर, मिथिलावादी पार्टी के नेता राघवेंद्र रमन ने डीएम से पूरे मामले की जांच करा कर पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!