
MADHUBANI:- बेनीपट्टी में संचालित अवैध निजी नर्सिंग होम मालिकों पर आफत, स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में एक नर्सिंग होम सील
मधुबनी- 26 सितंबर। बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के समीप उपकारा भवन के पास दो मंजिला मकान में बिना किसी नाम के संचालित एक निजी नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामारी की और गड़बड़ी देख उक्त नर्सिंग होम को सील कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम मनीषा के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने अवैध रूप से संचालित उक्त निजी नर्सिंग होम में छापामारी की। तथा सील करने की कार्रवाई की। छापामारी और सील करने की कार्रवाई में बेनीपट्टी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशील कुमार,डॉ. पीएन झा,हेल्थ मैनेजर सुशील कश्यप, लिपिक नवनीत कुमार, स्थानीय थाना के एसआइ शेषनाथ प्रसाद व संजीत कुमार समेत अन्य पुलिस बल भी शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग की छापामारी टीम ने छापेमारी व सील करने की कार्रवाई के दौरान बगैर नाम के चल रहे इस फर्जी क्लिनिक में भर्ती ऑपरेशन की चार महिला मरीज बेनीपट्टी प्रखंड के मधवापट्टी गांव की प्रमिला देवी,गंगूली गांव की समराना खातून,मेघबन गांव की सुरैया बेगम व मधवापुर प्रखंड के सलेमपुर गांव की ममता देवी एवं पेट दर्द से पीड़ित मरीज कामनी देवी को यहां से ले जाकर स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया। छापामारी टीम ने कार्रवाई के दौरान उक्त फर्जी अस्पताल के मुख्य द्वार व आठ कमरों को सील किया गया। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान उक्त नर्सिंग होम के चिकित्सक सहित सभी कर्मी मौके पर से भाग निकले। वहीं छापेमारी टीम में शामिल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व अवैध रूप से संचालित इस नर्सिंग होम में दो मरीजों की मौत होने की भी सूचना मिली है। जिसको लेकर जांच व कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त है। इस संबंध में बेनीपट्टी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि उक्त नर्सिंग होम के संचालक को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है और इस अवैध नर्सिंग होम को चलाकर भोले-भाले लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले अवैध संस्थानों,उसके चिकित्सकों और कर्मियों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।



