
बिहार
MADHUBANI:-बेनीपट्टी में ई-कोर्ट कॉउंटर का उद्घाटन, अधिवक्ताओं में हर्ष
मधुबनी- 10 जनवरी। बेनीपट्टी अनुमंडल परिसर के टिकट कॉउंटर के भवन में मंगलवार को ई-कोर्ट कॉउंटर का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन निदेशक दीनानाथ झा, रामानंद झा व शाखा प्रबंधक श्याम कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की। उद्घाटन के बाद निदेशक के द्वारा कॉउंटर का जायजा लिया गया और बताया गया कि, टिकट कॉउंटर का सारा जिम्मा अब सहकारिता विभाग के अधीन हो गया है। इससे अधिवक्ताओं व आम लोगों को ज्यूडिशियल कार्यो के लिए सभी टिकट समय एवं सुगमता के साथ उपलब्ध होगा।
कॉउंटर के संचालन के लिए ज्योति कुमारी को तैनात किया गया है। अधिवक्ता मणिशंकर प्रतिहस्त ने बताया कि वाकई ई कोर्ट कॉउंटर खुल जाने से अब टिकट लेने में काफी आसानी होगी। मौके पर जयकृष्ण झा,शंकर झा,अरविंद ठाकुर,रमेश पासवान,रंजीत झा बबलू,राजकुमार वर्मा, शंकर वर्मा,मो.सलमान आदि थे।



