
MADHUBANI:- बेनीपट्टी नपं के पहले सामान्य बैठक में उड़ी नियमों की धज्जियां
मधुबनी- 07 फरवरी। बेनीपट्टी नगर पंचायत के सभागार में मुख्य पार्षद मंजू देवी के अध्यक्षता में सामान्य बैठक आहूत की गई। बैठक में नियमों की धज्जियां उड़ाई गयी। महिला प्रतिनिधि के साथ साथ सरकारी बैठक में उसके पति भी नजर आए।। हालांकि, कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि, अगले बैठक से इस तरह की बातों पर ध्यान दिया जाएगा। वहीं, भाजपा के विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने सदन की गरिमा को बचाने की अपील करते नजर आए। गौरतलब है कि महिला प्रतिनिधियों के स्थान पर उसके पति अथवा कोई अन्य रिश्तेदार के मौजूदगी को लेकर बिहार सरकार ने अधिकारियों को स्पष्ठ निर्देश दिया है। बावजूद, सरकारी बैठक में प्रतिनिधियों के उपस्थिति का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बतादंे कि नगर पंचायत के पहले बैठक में 11 बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें सफाई कर्मी का पुनः निविदा करने,नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र का सभी प्रकार का टैक्स लागू किये जाने,वार्ड संख्या-01 के हाथी गेट से शंकराचार्य चैक तक पीसीसी व नाला निर्माण,अनुमंडल हॉस्पिटल से बुनियाद केंद्र तक मिट्टीकरण व पीसीसी का निर्माण,वार्ड संख्या-12 में पुलिया निर्माण व सामुदायिक शौचालय का जीर्णोद्धार,वार्ड संख्या-17 में मुख्य पथ से गैस एजेंसी होते हुए लीला झा के घर तक मिट्टीकरण,खरंजा व पीसीसी,वार्ड संख्या-18 में थाना के सामने शौचालय का जीर्णोद्धार, सभी वार्डो में स्ट्रीट लाइट लगाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इंद्रकुमार मंडल,एमएलसी घनश्याम ठाकुर,उप मुख्य पार्षद दीपशिखा कुमारी,अंजली देवी, कार्तिक झा राजा, योगेंद्र यादव आदि थे।



