
MADHUBANI:- बेनीपट्टी,जयनगर,घोघरडीहा व फुलपरास में चुनाव आज, 62 वार्डों के 107 मतदान केन्दों पर 70843 मतदाता अपने मत का करेंगे प्रयोग
मधुबनी- 18 दिसंबर। मधुबनी जिला के बेनीपट्टी,जयनगर फुलपरास एवं घोघरडीहा नगर पंचायत के लिए आज रविवार को वोट डाले जाऐंगे। जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां शनिवार को ही पुरी कर ली गयी। मतदान का कार्य सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक कुल- 62 वार्डों के 107 मतदान केन्द्रों पर होगा। इस दौरान कुल 70843 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इन चारों नगर पंचायत में मुख्य पार्षद के लिए 46, उप मुख्य पार्षद के लिए 29 एवं वार्ड पार्षद के लिए कुल- 322 प्रत्याशियों के भविष्य मतदाता करेंगे।
मालुम हो कि मतदान की प्रकिया के बाद सभी ईवीएम को राम कृष्ण महाविद्यालय मधुबनी में बने बज्र गृह में सुरक्षित रखा जाएगा। जहां 20 दिसंबर 2022 को सुबह 08 बजे से मतों की गिनती होगी। इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के सभी चारों नगर पंचायतों के निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पीसीसीपी, सेक्टर,जोनल,सब जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व बालों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। मतदान के दिन क्विक रिस्पॉन्स टीम पूरी सक्रियता से मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सजग होकर कार्य संपादित करेंगे। सभी निकायों, अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम पूरी सक्रियता से कार्य संपादित करेंगे।
भारत-नेपाल सीमा सील—
मधुबनी जिला के चार नगर पंचायत में आज होने वाली नगर निकाय चुनाव को लेकर एक दिन पहले जिले के हरलाखी, जयनगर सहित मधुबनी जिला से सटे भारत-नेपाल सीमा को शनिवार को ही सील कर दिया गया है। उधर अचानक बॉर्डर सील होने से शनिवार को पिपरौन बॉर्डर पर दोनों देशों के नागरिकों को काफी परेशान देखा गया। दरअसल बॉर्डर सील के बाद सुरक्षा में मुस्तैद एसएसबी जवान पूरी तरह अलर्ट थे। तथा चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन चालकों की आवागमन को रोक दिया गया। साथ ही उन्हें वापस चले जाने को कहते दिखे। हालांकि इमरजेंसी वाहन चालकों के लिए छूट दिया गया। वहीं नेपाल घूमने या फिर जनकपुर जानकी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे वाहन चालकों को नहीं जाने दिया गया। जहां कई वाहन चालकों ने बताया कि बॉर्डर सील होने की जानकारी हमलोगों को नहीं थी। इस दौरान काफी की संख्या में लोग आते तो थे, लेकिन एसएसबी के समझाने बुझाने के बाद थक हार कर सभी वापस चले गए। इस बाबत पिपरौन कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ठाकुर ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बॉर्डर को सील किया गया है।नगर निकाय की चुनाव के बाद सोमवार सुबह से आवागमन शुचारू कर दिया जाएगा।



