
MADHUBANI:- बेनीपट्टी के सोहरौल में डूबने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत
मधुबनी- 08 मई। बेनीपट्टी अंचल के सोहरौल में बुधवार को दो बच्चे की मौत तालाब में डूबने से हो गयी। मृतक की पहचान वार्ड नं-08 के मो. जुबैर राइन के पुत्र दिलशाद राइन (09) और मो. फैयाज राइन का पुत्र मो. अय्यान राइन (10) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने गांव के ही चार-पांच अन्य साथियों के साथ घर से करीब आधा किमी दूर एक तालाब पर गया था। तालाब के एक किनारे पर गढ्ढा था। जिसमें स्नान करने के दौरान दोनों बच्चे फिसल कर डूब गए। उसके साथ स्नान कर रहे अन्य बच्चों को इसकी भनक लगी तो गांव आकर ग्रामीणों को बताई। ग्रामीणों ने आनन फानन में तालाब किनारे पहुँच बच्चे को गढ्ढे से बाहर निकाला, लेकिन, तबतक दोनों बच्चे की मौत हो चुकी थी। उधर, दो बच्चों के डूबकर मौत होने की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई। उधर, मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। जिसके बाद ग्राम कचहरी के सरपंच के द्वारा कागज बनाकर प्रशासन को सौंप दिया गया। वहीं, गांव में एक साथ दो बच्चों की मौत से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।