
ताज़ा ख़बरें
MADHUBANI:- बिस्फी में 61 अभ्यार्थियों ने ली अपनी दावेदारी वापस
मधुबनी-29 नवंबर। 11वें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को बिस्फी प्रखंड मुख्यालय में नाम वापसी के लिए समय निर्धारित किया गया था। परंतू अभ्यर्थियों ने नाम वापसी में कोई खास रुचि नहीं देखने को मिला।

बीडीओ सह निर्वाची अधिकारी मनोज कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुखिया पद के कुल-274 अभ्यर्थियों में से 24 अभ्यर्थियों ने अपनी दावेदारी वापस लिया है। पंचायत समिति सदस्य पद के कुल-268 अभ्यर्थियों में से आठ अभ्यर्थियों ने अपनी दावेदारी वापस लिया। सरपंच पद के कुल-188 अभ्यार्थियों में से तीन ने अपनी दावेदारी वापस लिया। इसी तरह कचहरी पंच पद के लिए कुल-647 अभ्यार्थियों में से पांच ने अपनी दावेदारी वापस ली। इसके अलावा वार्ड सदस्य पद के कुल-1700 अभ्यार्थियों में से 21 अभ्यार्थि अपनी दावेदारी वापस ली।



