
MADHUBANI:- बिस्फी के रघौली में डुबने से बच्चे की मौत
मधुबनी- 22 अगस्त। बिस्फी थाना क्षेत्र के रघौली पंचायत के हसनपुर टोल में एक नाबालिक बच्चे का पानी में डूब जाने के कारण मौत हो गया। जानकारी के अनुसार विजय सदाय के आठ वर्षीय पुत्र विशाल कुमार की घर के नजदीक नदी के किनारे सोमवार की देर शाम डुबने से मौत हो गया। मृतक विशाल कुमार का शव देर रात तक खोजने के बाद नहीं मिल पाया। जबकि मंगलवार की सुबह लोगों ने नदी में शव को तैरते देखा और उसे बाहर निकाला। इसकी सूचना मिलते ही बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय के नेतृत्व में दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। तथा घटना की जानकारी हासिल की। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। परिवार के लोगों में मातम छाया हुआ हैं। सीओ नसीन निशांत कुमार ने परिवार वालों को सांत्वना एवं धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मृतक के परिवार को सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।



