MADHUBANI:- बिस्फी के बरदाहा में सदस्यता अभियान को लेकर राजद की बैठक, मौके पर बोल राजद यूवा नेता आरिफ जिलानी अंबर, कहा- कार्यकर्ताओं का सजग रहना बहुत जरूरी

मधुबनी- 09 जनवरी। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के जगवन पूर्वी पंचायत के बरदाहा गांव में युवा राजद नेता आरिफ जिलानी अंबर के अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव शिक्षक प्रकोष्ठ प्रो.इश्तियाक अहमद के संचालन में राजद के सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर युवा राजद जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव,राजद नेता मनोज यादव,शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शिवेश्वर प्रसाद सिंह यादव,जिला अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ शंभु प्रसाद यादव,जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय उपस्थिति थे। युवा नेता आरिफ जिलानी अंबर ने कहा कि किसी भी दल को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं का सजग रहना बहुत जरूरी है। जब तक कार्यकर्ता सजग नहीं रहेगा उस पार्टी का विकास कभी भी संभव नहीं है। राजद ही एक ऐसा दल है, जो हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान के साथ-साथ सबकी भागीदारी भी दे रहा है, चाहे किसी भी जाति धर्म का कार्यकर्ता हो राजद में सबका सम्मान होता है। युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव एवं राजद नेता मनोज यादव ने संयुक्त तौर पर कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता है, जो हमेशा पार्टी के झंडा को बुलंद करने का कार्य करता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी आलाकमान के द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए निर्धारित समय के पूर्व ही लक्ष्य को पूरा करने की अपील की। मौके पर पूर्व उप प्रमुख मो. चांद उस्मानी,मो.मोहिउद्दीन,अशोक यादव,पंकज यादव,मो.जुल्फेकार अहमद,अजीत कुमार मंडल,पूर्व उप प्रमुख मो.मोहिद्दीन,आफताब अहमद,फिरोज अहमद बबलू, हसन रजा,इफ्तेखार अहमद निशु,मो.इम्तियाज, सरपंच शहाबुद्दीन,मो. सालेहीन,मो. नूर हसन जैद,ऐजाज अहमद, गोलू कुमार,मुकेश साह,सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!