
MADHUBANI:- बिस्फी के ककोरबा में गैस सिलेंडर फटने से नौ घरों में लगी आग, बच्ची भी झुलसी
मधुबनी- 02 मई। बिस्फी अंचल क्षेत्र के ककोरबा में गैस सिलेंडर के फटने से नौ घरों में आग लग गयी। । इस घटना में मो हीरा की सात साल की बच्ची याकूबा की झुलसने से मौत हो गयी। घटना में सहाना खातून गंभीर रूप से झुलस गयी है। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी दो घंटे बाद पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने बेनीपट्टी से पहुंचे फायर बिग्रेड की गाड़ीमें तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।हमले में सात अग्निशमन कर्मी को चोटे आयी है। भीड़ के हमले में जख्मी रजनीश कुमार झा,चंचला कुमारी अजीत कुमार आदि का सीएचसी बिस्फी में इलाज कराया गया। आग से अकिल डीलर,मो जफर,मो इकबाल, मो जिलानी,अच्ची बेगम,अब्दुल बासित,मो सेफुल्ल्ह,मो इकराम,,मजहर सिद्दिकी, मो तुफेल का घर जल गया है। सूचना मिलने पर बिस्फी थाना प्रभारी अविनाश कुमार,सुनील कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर आग से हुई क्षति का जायजा लिया।सीओ निलेश कुमार ने बताया कि क्षति का आकलन करने के लिए कर्मचारियों को भेजा गया गया है।इधर अग्नि शमन कर्मियों पर हुए हमले को लेकर बिस्फी थाना में आवेदन दिया गया है।



