
MADHUBANI:- बाईक सवार ने आम के पेड़ में जोरदार टक्कर, 2 युवक की मौत
मधुबनी- 18 जुलाई। खजौली-कलुआही मुख्य सड़क स्थित मध्य विद्यालय ठाहर के समीप नर्सरी के पास बुधवार की देर शाम एक अनियंत्रित बाईक सवार ने आम के पेड़ में टक्कर मार दी। बाईक मधुबनी से खजौली की ओर आ रही थी। इसमें बाईक सवार दो युवक की मौत हो गई। एक युवक की मौत घटना स्थल पर हुई जबकी गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत सदर अस्पताल मधुबनी में हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक चकदह का रहने वाला था, मृत युवक में एक का नाम शेरा कुमार दूसरे युवक का नाम सागर कुमार बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंचे खजौली पुलिस ने शव एवं गंभीर रूप से जख्मी युवक को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। घटना में बाईक पूर्ण रूपेण क्षतिग्रस्त हो गया। बाईक से एक परिवहन विभाग का एक पंजीकृत प्रमाण पत्र पाया गया है। जिस पर राकेश कुमार सिंह,वार्ड संख्या-01 चकदह अंकित है। जिस पर मोवाईल नम्बर 7079884336 अंकित है। मौके पर पुलिस की 112 नम्बर की वाहन सहित थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह,एसआई रामकुमार, एसआई जीतेश कुमार मिश्र, एसआई विनोद कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे।



