
MADHUBANI:- बाईक चोर गिरोह का उद्भेदन, 5 गिरफ्तार
मधुबनी- 04 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने बाईक चोर गिरोह गैंग का उद्भेदन किया है। सोमवार को नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस छापेमारी दल ने बाईक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के पांच बाईक एक देसी कट्टा,दो मास्टर चाबी,पांच रिंच एवं चार मोबाइल बरामद किया है।
गिरफ्तार पांच अपराधी में दो अपराधी पड़ोसी देश नेपाल के हैं। सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि 23 मार्च को पोस्ट ऑफिस रोड के समीप यूनियन बैंक के सामने से अपाचे बाईक की चोरी हुई थी। बाईक चोरी की घटना के सीसीटीवी में बाईक चोर की तस्वीर को सभी पुलिस कर्मियों को उपलब्ध कराकर चोर पर नजर रखने का निर्देश दिया गया था। तीन अप्रैल को पैंथर पुलिस के जवानों ने सीसीटीवी में दिखे दो अज्ञात चोर को चभच्चा चोक पर देखे जाने पर नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार को सूचना दिया। पुलिस की टीम ने उस चोर को एक चोरी की बाईक के साथ हिरासत में लिया।
दोनों संदिग्ध चोर ने पुलिस को सीसीटीवी में आए फोटो उनके स्वयं का होने की बात को स्वीकार किया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार ललमनिया थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी आनंद कुमार महतो एवं लौकहा थाना क्षेत्र के निवासी पुनीत कुमार ने बताया कि वे लोग मधुबनी मुख्यालय के बाजारों,कोर्ट कैंपस, जयनगर हटिया,खुटौना प्रखंड, रांटी चौक सहित अन्य जगहों से 35 से 40 बाईक की चोरी की है। इनके पास से बाईक् की दो मास्टर की एवं 5 रिंच बरामद किया गया। दोनों अपराधी ने पुलिस को बताया कि चोरी के बाईक को लेकर वे लोग लदनिया थाना के पिपराही गाछी में ले जाते है। तथा वहां गैंग के दो तीन अन्य नेपाली सदस्यों के हाथ बेच देते हैं। बिक्री के बाद उनसे मिले रकम अपने गैंग के सदस्यों को आपस में बांटते हैं। यह गिरोह व्हाट्सएप के माध्यम से आपस में संपर्क बनाए रखते हैं। एसडीपीओ ने बताया कि चोरों द्वारा चोरी के बाईक शराब तस्कर एवं अपराधियों के हाथों भी बेचा करता है। गिरफ्तार दोनों चोर से पूछताछ के बाद पुलिस के छापेमारी दल ने अपराधी जामुन कुमार यादव को पलसर बाईक के साथ स्टेशन चोक से,आनंद कुमार राम को गौशाला चोक पर पल्सर बाईक के साथ एवं रौशन कुमार को उजला रंग के अपाचे बाईक के साथ लदनियां से गिरफ्तार किया। जबकि मोहम्मद रेहान बाईक में देसी कट्टा छुपाकर रखे गए बाईक देसी व कट्टा छोड़कर फरार हो गया। एसडीपओ ने बताया कि बाईक चोरी गिरोह के उद्भेदन में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में पुलिस थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अमित कुमार,एसआई शत्रुघन कुमार,एएसआई राजेश्वर सिंह,सिपाही संदीप कुमार,नवनीत कुमार उमाशंकर राय,सूरज पासवान,राजा कुमार यादव शामिल थे।
दो अपराधी नेपाली नागरिक-
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में जामुन कुमार यादव ग्राम कचनरिया जिला सिरहा नेपाल एवं आनंद कुमार राम मंझौर थाना झांझपट्टी,सिरसा नेपाल का निवासी है। डीएसपी ने बताया कि नेपाल के अपराधी जिला के अपराधी के साथ मिलकर आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं। गैंग के फरार सदस्यों में सुजीत कुमार पिपराही थाना लदनिया एवं मोहम्मद रेहान बंगाली टोला लौकहा का निवासी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।



