
MADHUBANI:- बसौली नहर के पास से युवक का शव बरामद, दोस्तों पर हत्या की आशंका
मधुबनी- 13 अक्टूबर। रहिका थाना क्षेत्र के बसौली गांव स्थित नहर के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान लोहा दुर्गा स्थान निवासी 30 वर्षीय विकास झा के रूप में किया गया है। वहीं परिजन मनोज झा ने बताया कि चार दोस्तो,राजू पासवान बिजलपुरा,राजू महतो सुभंकरपुर,विकास झा,प्रकाश महतो शुभंकरपुर का है। मालूम हो कि सड़क दुर्घटना मुरैथ दरगाह के पास हुआ है। वही राजू पासवान,राजू महतो एवं प्रकाश झा ने मृतक को फोन पर कहा कि ऑटो बहुत तेज चल रहा था, उसी क्रम में ऑटो अनियंत्रित हो गया,जिससे दुर्घटना हो गयी। जिसमें विकास झा की मौके पर ही मौत हो गया। दुर्घटना होते ही उनके तीनों दोस्तों ने एक निजी अस्पताल में ले गये, जहां विकास झा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इनके दोस्त खुद बचने के लिए शव को रहिका थाना के अंतर्गत बसौली गांव नहर के पास फेंक दिया। इधर परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
रहिका थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।



