मधुबनी- 19 जुलाई।रहिका थाना क्षेत्र के बसौली से खपरपुरा जाने वाली सड़क में शुक्रवार की रात ट्रक से ठोकर लगने से बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गई। इस सड़क दुघर्टना में बाइक पर सवार भी मामूली से जख्मी हो गया। सड़क दुघर्टना के बारे में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि सुगौना गांव निवासी रामसकल यादव का 25 वर्षीय पुत्र रामनाथ यादव घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा राम उदगार यादव भी बाइक पर सवार थे। बाइक सवार भी जख्मी हो गया। पुलिस ने बताया कि जख्मी का प्राथमिक उपचार निजी अस्पताल में किया गया। हालांकि जख्मी की हालत के बारे में परिजनों ने बताया कि ठीक-ठाक है।एन एच 527 बी से खपरपुरा जाने वाली सड़क में दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं परिजनों को दिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट कराने अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया है।इस सड़क दुघर्टना में युवक के दर्दनाक मौत से सुगौना गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।
