मधुबनी- 14 जुलाई। जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के बलान नदी के बांध पर रविवार 12 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां 35 वर्षीया आसमां खातून की दो लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान मोहम्मद हफिज की पत्नी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही लौकहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध युवकों – मो. तौफीक और तौकीर अख्तर (पिता– मो. मसूद कलीम मंसूरी) को हिरासत में ले लिया है। मृतका सास जमीदा खातून के लिखित आवेदन के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
