
बिहार
MADHUBANI:- बथनाहा निवासी बीएसएफ जवान की ट्रेन में हृदयाघात से मौत
मधुबनी- 08 अप्रैल।फुलपरास थाना क्षेत्र के बथनाहा निवासी बीएसएफ जवान की ट्रेन में हृदयाघात से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है। बीएसएफ में कार्यरत फुलपरास थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव निवासी 58 वर्षीय मकसूदन महतो की मौत ट्रेन से यात्रा के क्रम में सोमवार को हृदयाघात से हो गई। बीएसएफ में कार्यरत महतो राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर जैसलमेर में कार्यरत थे। वे छुट्टी पर जोधपुर राउरकेला एक्सप्रेस से घर की ओर यात्रा कर रहे थे तभी रायकाबाद स्टेशन के निकट उन्हें हृदयाघात हुआ और उनकी मृत्यु हो गई। बीएसएफ के प्रबंध के अंतर्गत मृत्य जवान के शव को हवाई जहाज से दरभंगा लाया जा रहा है जहां से उसे अंतिम संस्कार हेतु बथनाहा में उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। उनका एक पुत्र व दो पुत्री हैं।



