
बिहार
MADHUBANI:- बढ़ते ठंड को दिखते हुए स्कुलों में शैक्षणिक कार्य 22 तक रहेंगे बंद
मधुबनी- 18 जनवरी। जिले में बढ़ते ठंड और शीत लहर को दिखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कुलों के वर्ग 1 से 8 तक साथ-साथ आगनबाड़ी केन्द्रों में शैक्षणिक गतिविधियों को 22 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है। साथ ही निर्देष दिया है कि स्कुल प्रधानाध्यापक, षिक्षक एवं षिक्षिका विधालय में रहकर स्कुल एवं विभागीय कार्य का निष्पादन करेंगे।




