
MADHUBANI:- बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की
मधुबनी- 17 दिसंबर। बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी किया है। जारी एडवाइजरी करते हुए कहा है कि ठंड के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। हमें आने वाले दिनों में ठंड और शीत लहर को लेकर खास सावधानियां बरतनी होगी। इंसान,पेड़,पौधों और फसलों के साथ-साथ पक्षी एवं पालतू जानवरों को भी शीत लहर से बचाना होगा। स्थानीय मौसम पूर्वानुमान के लिए रेडियो,टीवी,समाचार पत्र जैसे सभी मीडिया प्रकाशन का ध्यान रखें, ताकि यह पता चल सके कि आगामी दिनों में शीत लहर की क्या संभावना है। सर्दियों लिए पर्याप्त कपड़ों का स्टॉक करें। कपड़ों की कई परतें अधिक सहायक होती आपातकालीन आपूर्ति जैसे भोजन,पानी,इंधन,बैटरी, चार्जर,आपातकालीन प्रकाश और साधारण दवाएं तैयार रखंे। उसके अलावा घर में ठंडी हवा के प्रवेश रोकने के लिए दरवाजों एवं खिड़कियों को ठीक से बंद रखें। फ्लू,नाक बहना,भरी नाक या नाक बंद जैसी विभिन्न बीमारियों की संभावना आमतौर पर ठंड में लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होती है। इस तरह के लक्षणों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें और स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों एवं डॉक्टर से परामर्श करें। वहीं ठंडी हवाओं के सीधे संपर्क से बचने के लिए रात के दौरान सभी पशु आवास को सभी दिशाओं से ढ़कंे। ठंड के दिनों में छोटे पशुओं को ढ़क कर रखें। दुधारू पशु एवं कुक्कुट को ठंड से बचाने के लिए अन्दर रखें। पशुधन के आहार एवं खान-पान में वृद्धि करें। उच्च गुणवत्ता वाले चारा या चारागाहों का उपयोग करें। वसा की खुराक प्रदान करें। आहार सेवन एवं उनके चबाने के व्यवहार का ध्यान रखें। जलवायु-अनुरूप शेड का निर्माण करें, जो सर्दियों के दौरान अधिकतम सूरज की रोशनी और गर्मियों के दौरान कम विकिरण की अनुमति देते हैं। इन स्थितियों के लिए विशेष रूप से उपयुक्त पशु नस्लों का चयन करें। सर्दियों के दौरान जानवरों के बैठने हेतु सूखे भूसे रखें। पालतू जानवरों, पशुधन को शीत लहर से बचाने हेतु भवन के अंदर रखें तथा उन्हें कम्बल से ढ़कें।



