
MADHUBANI:- बढ़ते अपराध के खिलाफ ABVP का आक्रोश मार्च, कहा- मधुबनी पुलिस गहरी नींद में सो रही—
मधुबनी- 06 मार्च। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई मधुबनी के तत्वाधान में प्रांत कल्याण सह छात्रावास संयोजक मनीष पासवान एवं राजू इंजिनियर के नेतृत्व में जिला प्रशासन मधुबनी की विफलता के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया। मौके पर अभाविप मिथिला विश्वविद्यालय के संयोजक अशोक कुशवाहा ने कहा कि लगभग दो वर्षों से मधुबनी जैसे क्षेत्रों में लगातार हत्या लूट बलात्कार जैसे घटना का अंजाम दिया जा रहा है। तथा जिला पुलिस प्रशासन गहरी नींद में सोई हुई है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि मिथिलांचल की धरती को पूरी तरह से बदनाम करने की कोशिश कुछ चंद हत्यारों के द्वारा किया जा रहा है। जबकि कुन्दन कुमार सिंह एवं राजू इंजिनियर ने कहा कि जिला प्रशासन की विफलता को दर्शाता है कि प्रशासन तंत्र उपर से निचे तक पूरी तरह फेल है। सरकार से जिला पुलिस कप्तान हटाने की मांग किया।
मौके पर मिथिला विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य सुजीत पासवान,विनय कुमार,मानस मंयकन,आयुष राना,रोहित झा,रंजीत मालाकार,मनोज कुमार सिंह,सूर्यदीप प्रसाद गुप्ता,जिला संयोजक विष्णु विज्ञान झा,सोनू उर्फ सुजीत सिन्हा,राम भजन,रामप्रकाश, मोहम्मद इक़बाल,अमरेश यादव,मुकुन्द सोनु सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।



