
MADHUBANI:- बछराजा नदी पुल के निचे से यूवक का शव बरामद, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
मधुबनी- 31 मई। बेनीपट्टी थाना के दामोदरपुर गांव में अपराधियों ने एक ऑटो चालक युवक की हत्या कर दी। अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को पूल के नीचे फेंक दिया। मृतक गांव के ही हरखू झा का 23 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार झा है। युवक की निर्मम हत्या से आक्रोशित लोगों ने बछराजा नदी पूल और बनकट्टा चौक के निकट एसएच-52 बेनीपट्टी-सीतामढ़ी पथ को जाम कर सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उधर, सूचना पर बेनीपट्टी डीएसपी दिवेश, एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर गौतम कुमार व अवर निरीक्षक जुली कुमारी दल बल के साथ बनकट्टा पहुँचे। जहां जाम में वाहन फंस गया। जिसके बाद पैदल ही पुलिस दामोदरपुर पहुँची और शव का मुआयना कर घटना की जानकारी ली और जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया। उधर, आक्रोशित ग्रामीण मौके पर डीएम-एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। ग्रामीणों ने वरीय अधिकारी के समक्ष ही शव उठाने की बात कही। उधर, डीएसपी के पहल पर मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम पहुँच कर जांच शुरू की ओर साक्ष्य एकत्रित किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।
