
MADHUBANI:- फ्रिज के लिए नवविवाहिता अफसाना की गला दबाकर हत्या
मधुबनी- 31 अगस्त। दहेज लोभियों ने अपनी इन्सानियत खो बैठे हैं। शादी के दो महीने छह दिन हीं हुए। पर मामुली एक फ्रिज के कारण नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिया। मामला रूद्रपुर थाना क्षेत्र के धत्ता डुमरी टोल की बताया जाता है। शनिवार के अहले सुबह अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के पस्टन नव टोली गाँव निवासी मोहम्मद अख्तर के 22 वर्षीय भतीजी मृतक अफसाना खातुन को सास ससुर भैंसुर सभी मिलकर ने गला दबाकर घटना का अंजाम दिया है। जिसकी सुचना मृतिका के मायके के एक इमाम जो धत्ता टोल के मस्जिद में रहते हैं उन्होंने मायके वालों को दिया। घटना की खबर सुनते ही मायके परिवार से दर्जनों लोग उनके ससुराल पहुंच गए। जहाँ ससुराल वालों ने मृतिका को कहीं किसी बहता पानी में फेकने की पुरी तैयारी कर लिया था। मौके पर पहुँचे मायके के लोग स्थानीय थाना को सुचना दिया। जहाँ रूद्रपुर थाना अपने दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर अन्त्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल मधुबनी को भेज दिया। पोस्टमार्टम कराने साथ आए मृतिका के चाचा मो. अख्तर साहब ने कहा कि हम अपने भतिजी की शादी बड़े धुमधाम से रूद्रपुर थाना क्षेत्र के धत्ता डुमरी टोल निवासी मो. ईदरीश के कनिष्ठ पुत्र मोहम्मद कलाम के साथ दो महिना छह दिन पहले हुई। जबकि शादी में दान दहेज के रूप में ढेर सारा सामान दिए। जहाँ एक फ्रिज हमने वादा किया था कि कुछ दिन में दे देंगे। शादी के कुछ ही दिन बाद से मेरी भतिजी अफसाना को सास जुबेदा खातुन ससुर मोहम्मद ईदरीश, भैंसुर मो. लालो एवं मो. हजरत ने काफी प्रताड़ित किया करता था। खाना पीना दुश्वार कर दिया। अन्त में मामुली फ्रिज के कारण मेरी भतिजी अफसाना को गला दबाकर मार दिया। रूद्रपुर थाना मामले की तहकीकात में जुट गये हैं।