
MADHUBANI:- फूल तोड़ने गए युवक की पानी में डुबने से मौत
मधुबनी- 06 अगस्त। भैरवस्थान थाना क्षेत्र के काको ग्राम निवासी भागवत साह का 25 वर्षीय युवक शम्भू साह की शुक्रवार को पोखर में डुबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त युवक चोठचन्द्र पूजा के लिए सफेद कोका फूल लाने गाँव के ही पोखर में गया। काफी विलम्ब होने पर परिजनों ने खोजबीन करना प्रारम्भ किया। उसी क्रम में पोखर के आसपास खेल रहे बच्चे ने शोर मचाते हुए गाँव की ओर आया। बच्चे की शोर शराबा सुनकर गाँव के एवं परिजनों ने दौड़कर गया। ग्रामीणों के सहयोग से उक्त युवक को पानी से निकाला गया। काफी देर पानी में रहने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। जिसकी सुचना ग्रामीणों द्वारा भैरव स्थान थाना को दी गई। सुचना पाते ही थाना दलबल के साथ पहुंचकर लाश को कब्जे में कर अन्त्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल मधुबनी को भेज दिया। परिजनों का हँसी खुशी की माहौल मातम मे बदल गया। वही गाँव में मातमी सन्नाटा छा गया। पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के ससुर खड़गबनी बाबुबरही निवासी चन्देश्वर साह उनके भाई राम लषण साह ग्रामीण सुवा लाल साह एवं भैरव स्थान थाना के चोकीदार मो. सुलेमान मौजूद था।



