मधुबनी- 11 मार्च। नगर थाना पुलिस ने एक फर्जी आईएएस और कई विभाग के वरीय अधिकारी बताने वाले को गिरफ्तार किया है। जबकि पकड़े गए युवक के पास से कई आई कार्ड मिले हैं। युवक की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेतौना गांव निवासी राकेश कुमार कर्ण के पुत्र कुमार दिव्यांशु के रूप में हुआ है। वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी अमरजीत चोधरी के किराये के मकान में रह रहा है। कई दिनों से कुमार दिव्यांश किराये का रुपया मकान मालिक को नहीं दिया था। दिव्यांशु पर कई महीने का बकाया है। जब वह 9 मार्च को रात तकरीबन 8 बजे दिव्यांशु पुनः अपने रूम पर आये। इसी दौरान मकान मालिक अमरजीत ने उनसे अपने रुम भारा मांगा। परंतू उनके साथ मारपीट एवं गाली गलौज कर लिया गया। इसके बाद इसकी सूचना नगर थाना डायल 112 पुलिस को दिया गया। पुलिस को उक्त स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस से दिव्यांश भीड़ गये। तथा अपनी आईएएस व कई सरकारी अधिकारी का आइकार्ड पुलिस को दिखाने लगा। जिससे पुलिस को शक हुआ। तथा नगर थाना अपने साथ ले आयी। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इनके द्वारा कई बड़े अधिकारी एवं विभाग का अधिकारी बताया गया। इनके पास से कई कार्ड भी बरामद किए गए हैं। बताया कि गहन जांच पड़ताल करने पर सब फर्जी निकली। बताया पकड़े गए युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
