मधुबनी- 13 सितंबर। अंधरामठ थाना क्षेत्र के धबौली गाँव निवासी छठु मंडल का 11 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार द्वारा फाँसी लगाकर खुदखुशी करने का मामला प्रकाष में आया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के चाचा मिठू मंडल ने बताया कि नीतीश के मम्मी पापा एवं बड़ा भाई देवघर काँवर लेकर बाबा पर जलाभिषेक कर वापसी घर आने का सोच ही रहे थे इसबीच मृतक के चाचा ने अपने मोबाइल फोन से घटना की जानकारी दिया। बेटे की मरने की खबर सुनते ही आनन फानन में घर लौट बेटे की मृत शरीर देख कोहराम मच गया। उन्होने बताया कि घर में छोटे छोटे तीन बच्चे थे। आगे बताया कि बुधवार रात्रि में खाना खाकर तीनों भाई बहन अलग अलग कमरे में सोने चले गए। वहीं मृतक एवं उससे छोटी बहन नौ वर्षीय हलचल कुमारी एक रूम में सो गए। सुबह जब छोटी बहन हलचल की नींद खुली तो अपने भाई को फाँसी की फंदे से लटक देख चिल्लाई। जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग एवं मृतक के चाचा चाची दौड़ पड़े। फंदे से लटके हुए दृश्य देखकर सभी के आँख नम हो गये। घटना की सूचना मिलते ही अंधरामठ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। शव का पोस्टामर्टम के बाद शव परिजन को सौप दिया गया। वहीं पुलिस ने उक्त मामले में युडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।