
MADHUBANI:- प्रेम प्रसंग में हुई जीनत की हत्या, दरभंगा निवासी साजिद गिरफ्तार
मधुबनी- 08 अप्रैल। बीते शनिवार के दिन राजनगर रामपट्टी स्थित लोहिया कनपुरी संस्थान में एक 11 वीं की छात्रा का अपहरण करने के बाद हत्या कर शव फेंकने का मामला प्रकाष आया था। जिसका खुलासा मधुबनी पुलिस ने महज 24 घंटे में करते हुए हत्या को गिरफ्तार कर लिया। मालुम हो कि छात्रा की पहचान अजहर हसन की 18 वर्षीय पूत्री जीनत प्रवीण के रूप में हुई थी। अपहरण को लेकर सकरी थाना में मृतिका के परिजन द्वारा विगत 5 अप्रैल को आवेदन दिया गया था। वहीं शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। जिस जगह से छात्रा का शव बरामद हुआ था, उस जगह से धारदार चाकू एवं मृतका का लाल रंग का दुप्पटा,शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज रखा हुआ। साथ ही एक बैग और खून लगा हुआ अपराधकर्मी का कुर्ता भी पुलिस ने बरामद किया। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने विशेष टीम गठन कर अपराधकर्मी को पकड़ने के लिए टीम में शामिल पदाधिकारियों,वैज्ञानिक द्वारा तकनीकी अनुसंधान से त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मी को महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। इधर सोमवार को सकरी थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि अपराधकर्मी को पकड़ने को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया था। अपराधमकर्मी दरभंगा जिले के मनीगछी निवासी मो. अल्कामा का 21 वर्षीय पूत्र मो. साजिद घटना को अंजाम दिया था। एसडीपीओ ने बताया कि साजिद और मृतिका जीनत प्रवीण के बीच पूर्व में प्रेम प्रसंग का मामला था। इसी में जीनत की हत्या हुई। घटना का खुलासा करने के लिए विषेष छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार,पंडौल थानाध्यक्ष रोहित,सकरी थानाध्यक्ष राहुल कुमार,राजनगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।



