
MADHUBANI:- प्रेम प्रसंग में लड़की घर से फरार, मां ने दर्ज करायी अपहरण की प्राथमिकी
मधुबनी- 01 दिसंबर। नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को उसी के मुहल्ले के लड़कों के द्वारा अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार अपहृता घर में अकेली थी और उसकी मां किसी काम को लेकर बैंक गई हुई थी। जब बैंक का काम पूरा कर अपने घर वापस आई, तो अपनी बेटी को घर में नही पाकर चिंतित हुई। जिसके बाद नाबालिक लड़की की मां आसपास में अपनी बेटी की खोजबीन करने लगी। परंतू उसका पता नही चल सका। खोजबीन के क्रम में ही नाबालिग लड़की की मां को स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि उसी मुहल्ले के निवासी धीरज कुमार के द्वारा घर में नाबालिक लड़की को अकेले पाकर उसको बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया। जब लड़की की मां लड़का धीरज कुमार के घर जाकर अपनी बेटी के संबंध में पूछने के लिए गई, तो वहा अपहरणकर्ता के परिवार के लोगों ने अपहृता की मां के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने और धमकी देने लगे। जिसके बाद अपृह्रिता की मां अपनी नाबालिक लड़की की अपहरण होने से संबंधित लिखित आवेदन नगर थाना को दी। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
पीड़ित नाबालिक लड़की की मां बताती है कि मेरी बेटी और उसी मुहल्ले के धीरज कुमार के साथ कई वर्षों से फोन पर बातचीत हुआ करता था। जब इसकी जानकारी मुझे मिली, तो हमने अपनी बेटी को डांट फटकार लगाई। जिसके बाद भी वह लोग छुप छुप कर बात किया करता रहा। जिसकी जानकारी मुझे तनिक भी नहीं थी। नाबालिक लड़की की मां फूट-फूटकर रोते हुए नगर थाना पुलिस से अपनी बेटी की जल्द एवं सही सलामत बरामदगी को लेकर गुहार लगायी है।
इधर नगर थानाध्यक्ष राजा ने बताया है कि नाबालिक लड़की के मां के द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। जल्द ही लड़की बरामद कर लिया जाएगा।



